थम गया रुक गया वक्त का कारवां,सूनी राहें हुई आज क्यों गमजदा, ।।
फिर से आयेगीं रौनक खुशी की घड़ी ,धैर्य की ले रहा वक्त भी इम्तेहाँ ।।
साल 2020 एक नया साल ,नया दिन,नई आशा पुराने दौर के दुःख तकलीफ जिन्हें हम सभी भूलकर एक नये वर्ष की खुशियां एकसाथ मनाई ।होली के रंगों से हर देश रंगा वही आज के परिवेश में कोरोना ने चलते वक्त में ठहराव सा ला दिया जिसे देखकर सभी लोग हस्तप्रभ है, परंतु हमारे भारतवर्ष की सबसे बड़ी विशेषता ये रही है कि जब भी देश इस तरह के समस्या से दो-चार हुआ है, उस समय सभी भारतीय एक साथ एकजुट होकर देश के प्रति,देश की संप्रभुता के प्रति विश्वास को जीवित रखे हैं।जिस पर हम सभी भारतीयों को गर्व है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी का सभी भारतीयों के प्रति कार्य और सेवा द्वारा मदद आपूर्ति साथ ही प्रशासन,डाँक्टर,जनसेवी ने भी अपना अहम योगदान दिया हैं ।जिसका समस्त भारतीय जनमानस सदैव आभारी रहेगा, इस महामारी और प्रधानमंत्री के अग्रिम 19 दिन, 3 मई तक लाॅकबंद का हम सभी को पालन करना आवश्यक है।परंतु कोरोना बचाव सम्बन्धी सुरक्षा उपकरणों का नियमित प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग आपसी डिस्टेंस (दूरी का ) अगर हम भारतीय नियम से प्रतिबद्ध होकर पालन करें तो कोरोना जैसी महामारी से जल्द ही उबर सकते हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस प्रयास और निर्णय का हम सभी भारतीयों को सम्मान करते हुए उन्हें जन समर्थन व सहयोग प्रदान करना चाहिए ।।
जनसंदेश -महन्त बिजय गिरी जी महाराज